PNB Customers Rule Change: पीएनबी ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना 1 अक्टूबर से मिनिमम बैलेंस कम होने पर लगेगा भारी चार्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB Customers Rule Change: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो आपके लिए बड़ी खबर है दरअसल PNB ने अपने सेविंग अकाउंट्स से जुड़ी सेवाओं में भारी बदलाव किए हैं, सबसे ज्यादा सेविंग अकाउंट वाले ग्रहक को जाटका लगने वाला है इस नए नियम के कारण आपको बता दे की यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से सभी PNB बैंक पर लागू दिया जायेगा। और इसमें सबसे बड़ा झटका मिनिमम बैलेंस से जुड़ा है। अगर आपने अपने खाते में निर्धारित न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा, तो आपको भारी चार्ज का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं, चेक निकासी, डिमांड ड्राफ्ट और लाकर रेंटल के चार्ज में भी इज़ाफ़ा किया गया है। इन बदलावों का सीधा असर PNB के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ने वाला है। आए जानते है पूरे डिटेल्स से क्या क्या नए नियम में शामिल हुए है।

PNB Customers Rule Change

ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस ₹500 जरूरी

अगर आपका बैंक ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपको अपने खाते में काम से काम 500 रूपया रखना जरूरी है तथा अर्ध सरकारी ब्रांच वाले को 1000 रुपया और जिनका ब्रांच महानगरों में अति है तो आपको मिमिमम blance 2000 रुपया रखना जरूरी है।

मिनिमम बैलेंस नहीं होने रहने पर लगेगा शुल्क

अगर आप मिनिमम बैलेंस से कम रखते है तो आपको शुक्ल देना हो जो इस प्रकार है यदि आपका शाखा ग्रामीण क्षेत्रों में है और मिनिमम बैलेंस 50% तक है तो आपको 50 रुपया का शुल्क देना पड़ेगा हर महीने इसी तरह से अर्ध सरकारी ब्रांच को 100 रुपया तथा शहरों एवं महानगरों को 250 रुपया हर माह कटने वाला है ।

आशा करते है की यह इस लेख से मदद मिली होगी तथा अधिक जानकारी के के PNB ka ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है।

महक सिंह LetterWallah.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। महक उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 3 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे LetterWallah.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment