Railway apprentice 2024 online registration: रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस, 10वीं 12वीं एवं आईटीआई वाले करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Apprentice 2024 Online : भारतीय रेलवे विभाग में अप्रेंटिस का शानदार मौका है जी दोस्तो अगर आप 10वीं,12वीं या आईटीआई कर रहे छात्र है तो आपके लिए सुनहरा मौका है आपके पास इसमें कुल 1679 सीट है जिसमें रेलवे अप्रेंटिस के तहत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा 

तथा छात्र को हर महीने 7000 से 10000 भी दिया जाएगा और 1 वर्ष पूरा होने के बाद आपको रेलवे की ओर से online certificate दिया जाएगा इस सिटिफिकेट से आपको रेलवे वेकेंसी में छूट मिलेगी। तो आए जानते है पूरे विस्तार से।

Railway Apprentice 2024 : Highlights

Department NameRailway Recruitment Cell (RRC)
Vacancy TypeRailway Apprentice
Online Application Start Date16/09/2024
Last Date Form Apply Online15/10/2024
Min Age15 Year
Max Age24 Year (Relaxation As Per Rule)
Article CategoryNew Vacancy
Official Websiterrcpryj.org

Railway Apprentice Vacancy Details 2024

सभी ट्रेड को मिलाकर कुल 1679 वैकंसी निकाली गई है तथा आप इसमें अगर आवेदन करना चाहते है तो आप 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन कर सकते है।

  • यागराज डिविजन (Mech. Dept) – 364
  • प्रयागराज डिविजन (Elect. Dept) – 339
  • झांसी डिविजन – 497
  • वर्कशॉप झांसी – 183
  • आगरा डिविजन – 296

Railway Apprentice 2024 : आवेदन शुल्क

पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लोगो के लिए 100 रुपया आवेदन शुल्क रखा गया तथा ST/SC/PWD/Women के लिए निशुल्क है आप घर बैठें अप्लाई कर सकते है आए जानते और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जो इस प्रकार है।

Railway Apprentice 2024 Eligibility Criteria

अप्रेंटिस की तैयारी करने वाले उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की बात करे तो वैसे छात्र आवेदन कर सकेंगे जो 10वीं,10+2 या आईटीआई पास किया हो ।

Age Limit Criteria : उम्र सीमा

वैसे छात्र जिनकी आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष हो तो इसमें आप आवेदन कर पाएंगे तथा आपके जानना यह भी जरूई है की यदि आप अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग में आते है तो आपको 3 वर्ष का छुट भी मिलेगी।

Railway Apprentice 2024 Online कैसे करें

Railway Apprentice Online करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे जोबिस प्रकार है।

  • आवेदक कर्ता को आवेदन करने के लिए सबसे पहले rrcpryj.org की साइट पर जाए यह इस लेख के नीचे लिंक पर क्लिक कर के आसानी से जा सकते है।
  • इस के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करे आपको इस कुछ जानकारी को डालकर जैसे की नाम मोबाईल नम्बर और ईमेल आईडी आदि।
  • सभी जानकारी डालने के बाद रजिस्ट्रर बटन पर क्लिक करे इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन सफ़लता पूर्वक हो जायेगी।
  • फिर आपको बस अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे ।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जायेगा मांगी गई जानकारी को भरे तथ 
  • अपना दस्तावेज़ को अपलोड करे जैसे की फोटो,जाति प्रमाण पत्र आदि।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क को जमा करे शुल्क भुकातन करने के बाद रिसीविंग का प्रिनआउट निकल ले।

Railway Apprentice 2024 NCR Selection Process

इस रेलवे अप्रेंटिस की भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया की बात करे तो मैरिट के अधार पर छात्रों सिलेक्शन किया जाएगा जैसे की आगर आप 10 वीं पास है तो प्राप्त मार्क्स का औसत निकाला जाएगा इस के अधार पर आपका सिलेक्शन होगा। सिलेक्शन होने के बाद आपको ईमेल या नम्बर पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद आपको दस्तवेज वेरिफिक्शन के बाद आपको रेलवे डिवीजन में सिलेक्ट किया जाएगा 

Railway Apprentice 2024 Online Apply Link

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
Official WebsiteClick Here

महक सिंह LetterWallah.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। महक उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 3 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे LetterWallah.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment